Team India Departs for Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। शनिवार को टीम इंडिया का पहला बैच चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हुआ है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल रहे।
अपनी कार में एयरपोर्ट पहुंचे रोहित शर्मा
कप्तान रोहित टीम बस की बजाय अपनी पर्सनल कार में एयरपोर्ट पहुंचे। जैसे ही उन्होंने एंट्री ली सभी मीडिया कर्मी उन्हें फोटो क्लिक करवाने की रिक्वेस्ट करते नजर आए। लेकिन हिटमैन ने सिर्फ हाथ हिलाया। इस दौरान सभी ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
वहीं, विराट कोहली टीम बस में एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्कल और कुछ अन्य स्टाफ मेंबर्स भी उनके साथ दिखे। कोहली जैसे ही बस से नीचे उतरे, तो फैंस के बीच उनका ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई। इस दौरान कोहली ने कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए।
हार्दिक पांड्या ने भी टीम बस में आने की जगह एयरपोर्ट आने के लिए अपनी कार का प्रयोग किया। कार से उतरने के बाद दाएं हाथ का ये ऑलराउंडर भी फैंस को ऑटोग्राफ देकर उनका दिल जीतता नजर आया।
पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के विरुद्ध खेलने उतरेगी। दोनों टीम 20 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में आमने-सामने होंगी। इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट फैन को है। वहीं, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी।
इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरेगी। बुमराह चोटिल होने की वजह से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा