Indian Cricket Team 2025 ODI Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 2024 ज्यादा यादगार नहीं रहा। भारत ने 2024 में सिर्फ 3 मैच खेले और इसमें से उन्हें एक भी जीत नहीं मिली। भारतीय टीम तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने श्रीलंका के दौरे पर गई थी जहाँ उन्हें दो मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई हुआ था।
2025 में भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में फैंस को टीम से बड़ी उम्मीदें रहेंगी।
आइये नज़र डालते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल पर:
इंग्लैंड का भारत दौरा: जनवरी-फरवरी 2025
इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2025 में तीन वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारतीय टीम की एकमात्र सीरीज होगी और इसी में उन्हें तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: फरवरी-मार्च 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में किया जाएगा। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल/फाइनल में पहुंचते हैं तो भी उनके मैच दुबई में ही होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की 2017 के बाद वापसी होने वाली है और पिछली बार पाकिस्तान ने भारत को ही फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ग्रुप ए में रखा गया और उनके साथ मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम उस ग्रुप में शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:
बांग्लादेश vs भारत - 20 फरवरी, दुबई
पाकिस्तान vs भारत - 23 फरवरी, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड - 2 मार्च, दुबई
सेमीफाइनल 1 - 4 मार्च, दुबई (अगर भारत ने क्वालीफाई किया)
फाइनल - 9 मार्च, दुबई (अगर भारत ने क्वालीफाई किया)
भारत का बांग्लादेश दौरा: अगस्त 2025
अगस्त 2025 में भारतीय टीम तीन-तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। इस दौरे का पूरा शेड्यूल और वेन्यू बाद में जारी किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: नवंबर 2025
दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। सबसे पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा और उसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे का पूरा शेड्यूल और वेन्यू बाद में जारी किया जाएगा।