IND vs NZ Pune Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरी पारी में जबरदस्त शुरुआत करते हुए जीत की उम्मीदें जगा दी हैं। लंच तक भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 81 रन का स्कोर बना दिया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में लग रहे हैं।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की दूसरी पारी को 255 रन के स्कोर पर रोक लिया। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है। टीम इंडिया को भले ही कप्तान रोहित शर्मा का झटका लगा है, लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए लंच तक 1 विकेट पर 81 रन तक पहुंचा दिया है। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 36 गेंद में 46 और शुभमन गिल 22 रन के स्कोर पर जमे हुए हैं। अब भारत को यहां से जीत के लिए 278 रनों की जरूरत हैं। ऐसे में मैच काफी रोचक मोड़ पर पहुंच गया है।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 के स्कोर पर ढ़ेर
मैच के दूसरे दिन के खेल के अपने स्कोर 5 विकेट पर 198 रन से आगे खेलने उतरी, न्यूजीलैंड की पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और रवीन्द्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर पूरी कीवी टीम दूसरी पारी में 255 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 48 रन का स्कोर बनाया। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, तो वहीं जडेजा को 3 और अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं।
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के आउट होने के बाद जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीदें थी, लेकिन वो फिर से नाकाम रहे और सिर्फ 8 रन बना सके। पहला विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। खासकर यशस्वी काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए, वहीं गिल ने भी उनका बखूबी साथ दिया।