Gautam Gambhir breaks silence on dressing room leaks : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बीच में टीम इंडिया में अनबन की खबरों ने सनसनी मचा दी थी। साल के पहले ही दिन भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हो गईं, जिसके बाद बवाल मच गया। वहीं अब ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
बुधवार को टीम के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अगले ही दिन मीडिया के सामने आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम की बातों के लीक होने को लेकर कहा कि टीम के अंदर कोच और खिलाड़ियों के बीच क्या हो रहा है, ये बातें अंदर ही रहनी चाहिए और वो बाहर नहीं जानी चाहिए। गंभीर का मानना है कि ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहते हैं।
जब तक ईमानदार लोग होंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित
टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“कोच और खिलाड़ियों के बीच ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं तक सीमित रहनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट तब तक सुरक्षित हाथों में है, जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग मौजूद हैं। सिर्फ एक चीज आपको टीम में रख सकती है और वो है प्रदर्शन।"
इस पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा,
"पहले टीम को रखने की भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। खिलाड़ी अपना पारंपरिक गेम खेल सकते हैं, लेकिन टीम स्पोर्ट में व्यक्तिगत खिलाड़ी सिर्फ अपना योगदान देते हैं।"
आपको बता दें कि बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातों को लेकर रिपोर्ट पब्लिश की थी। इससे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक हो गईं। जहां एक बड़ा खुलासा हुआ कि मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर भड़क गए थे और उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा था कि बहुत हो गया और अब उनके हिसाब से चीजें होंगी।