'जब तुम रोते हो तो...'- गौतम गंभीर ने KKR फैंस को खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट, शेयर किया शानदार वीडियो

Photo Credit: Gautam Gambhir Instagram Snapshots
Photo Credit: Gautam Gambhir Instagram Snapshots

Gautam Gambhir Video for KKR fans: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपना कार्यकाल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी और फैंस का आभार व्यक्त किया है। गंभीर की ही मेंटरशिप में केकेआर ने पिछले सीजन में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा था।

Ad

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 9 जुलाई को आधिकारिक तौर पर गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच घोषित किया था। गंभीर का अब केकेआर के साथ सफर खत्म हो चूका है और वह जल्द टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे।

केकेआर के फैंस को गौतम गंभीर ने दिया ट्रिब्यूट

हालांकि, उससे पहले गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया। वीडियो में गंभीर के फ्रेंचाइजी और फैंस के साथ मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है। उनकी ही कप्तानी में केकेआर ने अपने पहले दो टाइटल जीते थे। उन्होंने केकेआर की टीम के साथ अपनी जर्नी को भी याद किया।

Ad

वीडियो के बैकग्राउंड में गंभीर ने बोलते हुए कहा, 'जब तुम मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं। जब तुम रोते हो तो मैं रोता हूं। जब तुम जीतते हो तो मैं जीतता हूं। जब तुम हारते हो तो मैं हारता हूं। जब तुम सपने देखते हो तो मैं सपने देखता हूं। जब तुम हासिल करते हो तो मैं हासिल करता हूं। मैं तुम्हारे साथ विश्वास करता हूं और तुम्हारे साथ हो जाता हूं। मैं आप सबमें से एक हूं। मैं तुम्हारे संघर्षों को जानता हूं और मुझे पता है कि कहां दर्द होता है।'

इसके साथ गंभीर ने आगे बोलते हुए कोलकाता से जुड़ी हर चीज के बारे में बात की और केकेआर के इस तरह आगे बढ़ते की कामना की।

गौरतलब हो कि आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर ने बतौर मेंटर केकेआर को ज्वाइन किया था। इसके लिए फ्रेंचाइजी को गंभीर को मनाना पड़ा था। गंभीर के आने से केकेआर के फैंस के साथ-साथ टीम के सह-मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश थे।

केकेआर अगर ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाई तो उसमें गंभीर का काफी योगदान रहा। यही वजह है कि उनके अब टीम को छोड़कर जाने से केकेआर के फैंस फिर से निराश नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications