India tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी इसके बाद अगले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया से 22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की रवानगी की तारीख सामने आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को उड़ान भरेगी।
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम अगले महीने की 10 तारीख को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जनवरी की शुरुआत तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की एक लंबी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
भारत को कंगारू सरजमीं पर पहुंचने के बाद 15 नवंबर को प्रैक्टिस मैच खेलना है। ये मैच 15 से 17 नवंबर तक भारत-ए के खिलाफ होगा। इसके बाद 22 नवंबर से दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के वाका क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक और प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा।
22 नवंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर लिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के साथ प्रमुख खिलाड़ियों के अलावा कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिसमें हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस तीसरे संस्करण को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
रिजर्व प्लेयर: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद