Team India to Play Practice Match Ahead of Champions Trophy: क्रिकेट के चाहने वालों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाना है। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट के अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मैच भी दुबई में ही आयोजित होंगे। इसी बीच एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टीम इंडिया एक प्रैक्टिस मुकाबला खेल सकती है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें, तो इस मुकाबले का आयोजन आईसीसी दुबई में करवाना चाहता है। भारत के अलावा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बाकी 7 टीमों लिए भी आईसीसी वार्म-अप मुकाबले आयोजित करवाने का प्लान बना रहा है।
इसी के साथ आईसीसी पाकिस्तान में स्टेडियमों के अपग्रेडशन पर निगरानी रखे हुए है। पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मिली हुई है। इन तीनों स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के मुताबिक अपग्रेड किया जा रहा है। इनको अपग्रेड करने के लिए पीसीबी को आईसीसी से 17 बिलियन रूपये मिले हैं।
पीसीबी के मुताबिक सभी स्टेडियम के अपग्रेडशन का काम तय समय के अनुसार हो जाएगा और आईसीसी को भी इस मामले में अभी तक कोई आपत्ति नजर नहीं आई है। 1996 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान आईसीसी के मैचों की मेजबानी करने जा रहा है।
19 फरवरी से शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच
मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी उसने 2017 में फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
दूसरी तरफ, टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए करेगी। इसके बाद ग्रुप स्टेज में मेन इन ब्लू अपने बाकी दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।