IND vs UAE: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार से हुई थी और अब उसे अपने दूसरे मैच में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यूएई ने 1 रन से रोमांचक मैच में हराया और इस तरह भारत के आगे जाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने 6 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 129/4 का ही स्कोर बना पाई। लगातार दो हार के कारण भारत क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गया।
खालिद शाह ने की छक्कों की बारिश
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की शुरुआत ख़राब रही और पारी की पहली गेंद पर कप्तान आसिफ खान आउट हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहां से खालिद शाह ने मुहम्मद जुहैब के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। जुहैब के बल्ले से 5 गेंदों में 17 रन की पारी आई, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। खालिद ने जबरदस्त पारी खेली और एक चौके व छह छक्के की मदद से 10 गेंदों में 42 रन जड़े। संचित शर्मा ने 12 और आकिफ राजा ने 10 रन का योगदान दिया। निचेल क्रम से जाहूर खान ने तीन चौके और चार छक्के लगाकर 11 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी का प्रयास नहीं आया काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम को 21 के स्कोर पर भरत चिपली के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 20 रन की पारी खेली। मनोज तिवारी फ्लॉप रहे और वह सिर्फ 10 रन बना सके। कप्तान रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और तीन चौके व पांच छक्के की मदद से 10 गेंदों में 43 रन बनाए। स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 11 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए लेकिन आखिरी में भारतीय टीम लक्ष्य से चूक गई और उसे करीबी हार का सामना करना पड़ा।