Team India lost 13th consecutive Toss : इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है। मैच के आगाज से पहले लगातार तीसरी बार टॉस के दौरान सिक्का बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला। शुभमन गिल के टॉस हारते ही भारतीय टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने के मामले में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम लगातार 13 बार टॉस हार चुकी है।
लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने के मामले में टीम इंडिया ने किया टॉप
इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने के मामले में भारत के साथ वेस्टइंडीज की टीम संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थी। दोनों टीमें 12-12 टॉस हार चुकी थीं। लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम आधिकारिक तौर पर अब पहले नंबर पर काबिज हो गई है और वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने 31 जनवरी 2025 के बाद से कोई भी टॉस नहीं जीता है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने 17 दिसंबर, 2022 से मार्च, 2023 के बीच लगातार 11 मैचों में टॉस हारा था।
टॉस हारने के मामले में भारतीय कप्तान हमेशा से आगे रहे हैं। इसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अब शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या बाकी दोनों टेस्ट में शुभमन गिल इस आंकड़े को आगे बढ़ने से रोक पाते हैं या नहीं।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है। इंग्लैंड की टीम में जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर आए हैं। वहीं, भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।
बता दें कि दोनों टीमें सीरीज में 1-1 टेस्ट जीत चुकी हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन सी टीम बाजी मारती है।