Indian Team Schedule and Squad: श्रीलंका की सरजमीं पर महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। महिला क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है। श्रीलंका के दांबुला में खेले जाने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें वहां पर पहुंच गईं हैं। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसका रिकॉर्ड शानदार है और सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीत चुकी है। इस हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी।
महिला एशिया कप 2024 में भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी की बात करें तो इसमें मेजबान श्रीलंका के साथ ही थाईलैंड, मलेशिया और बांग्लादेश की टीम शामिल हैं। सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में स्थित रंगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिलेगी टक्कर
एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन यानी 19 जुलाई को ही करेगी। टीम इंडिया को अपना पहला मैच अपने सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इसके बाद अगले दो ग्रुप मैच हरमनप्रीत की टीम यूएई और नेपाल के साथ खेलेगी। महिला क्रिकेट टीम के पाकिस्तान से होने वाले मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम के एशिया कप 2024 में मैचों का शेड्यूल
पहला मैच: भारत बनाम पाकिस्तान, 19 जुलाई, शाम 7 बजे, दांबुला
दूसरा मैच: भारत बनाम यूएई, 21 जुलाई, दोपहर 2 बजे, दांबुला
तीसरा मैच: भारत बनाम नेपाल, 23 जुलाई, शाम 7 बजे, दांबुला
बता दें कि ग्रुप मैचों के बाद सेमीफाइनल मुकाबले और फिर फाइनल खेला जाएगा। 26 जुलाई को पहला सेमीफाइनल दोपहर 2 बजे और दूसरा शाम 7 बजे से होगा। वहीं, फाइनल मैच 28 जुलाई को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
कहां पर देख सकेंगे टीम इंडिया के मैच
महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते हैं। वहीं, इन मैचों को आप अपने मोबाइल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देख सकते हैं।
भारतीय टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन। ट्रैवेलिंग रिज़र्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर, मेघना सिंह