BAN के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया उप-कप्तान! सामने आई अहम वजह 

Sri Lanka v India - Source: Getty
Sri Lanka v India - Source: Getty

Shubman Gill Likely to Rest Against Bangladesh T20I Series: भारतीय टीम को सितम्बर-अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश टीम दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आ रही है। दौरे का आगाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा। पहला टेस्ट 19 से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जाना है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 27 से 1 अक्टूबर के बीच में कानपूर में आयोजित होगा। टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। टी20 सीरीज में भारतीय टीम को एक नया उप-कप्तान मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कौन बनेगा उप-कप्तान?

6 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस टी20 सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इनमें शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। गिल की गैरमौजूदगी में किसी दूसरे खिलाड़ी को टी20 सीरीज में उप-कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ हुई पिछली टी20 सीरीज में उन्होंने उप-कप्तान की भूमिका निभाई थी।

प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ को श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में ड्राप कर दिया गया था। ऐसे में उनकी फिर से टीम में वापसी हो सकती है और वह उप-कप्तान की भूमिका निभाते हुए भी नजर आ सकते हैं। वहीं, अक्षर पटेल भी उप-कप्तानी पाने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने आईपीएल में इससे पहले कप्तानी भी की हुई। पंत को अगर आराम मिलता है, तो ईशान किशन को टीम इंडिया में फिर से वापसी करने का मौका मिल सकता है, वो पिछले 9 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। फिर कोच गौतम गंभीर ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications