India Women vs Australia Women: शारजाह में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कई मौकों पर लड़खड़ाने के बावजूद एक अच्छा स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 20 ओवर खेलने में सफल रही और 151/8 का स्कोर बनाया। इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 152 का लक्ष्य मिला है, जो दूसरी पारी में बिलकुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई पारी में एक भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन फिर भी टीम 150 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही।
रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को दिए शुरूआती झटके
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत खास नहीं रही और तीसरे ही ओवर में बेथ मूनी को रेणुका सिंह ने पवेलियन की राह दिखा दी। मूनी ने सिर्फ 2 रन बनाए और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद, अगली ही गेंद पर जॉर्जिया वैरहम भी चली बनीं और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। इस तरह रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिए।
यहां से कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को राधा यादव ने तोड़ा और ताहलिया 26 गेंद पर चार चौके की मदद से 32 रन बनाकर आउट हो गईं। 14वें ओवर में हैरिस भी पवेलियन लौट गईं और उन्होंने 41 गेंद पर 40 रन बनाए।
एलिस पेरी ने खेली तेजतर्रार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में 100 रन पूरे किए लेकिन 101 के स्कोर पर एश्ली गार्डनर का विकेट गिरा, जो 6 गेंद पर 6 रन ही बना पाईं। हालांकि, एक छोर से एलिस पेरी ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। पेरी ने 19वें ओवर में 134 के स्कोर पर आउट होने से पहले दो चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। फिबी लिचफील्ड ने 9 गेंद पर नाबाद 15 रन का योगदान दिया। वहीं एनाबेल सदरलैंड के बल्ले से 10 रन आए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।