भारतीय गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश 146 पर ढेर; टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 95 रन का टारगेट

लिटन दास को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए रवींद्र जडेजा (Photo Credit: X/@BCCI)
लिटन दास को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए रवींद्र जडेजा (Photo Credit: X/@BCCI)

India vs Bangladesh second test day 5 first session report: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने शिकंजा कस लिया और अब टीम इंडिया जीत से ज्यादा दूर नहीं है। पांचवें दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की दूसरी पारी को 47 ओवर में 146 के स्कोर पर समेट दिया। इस तरह बांग्लादेश की टीम सिर्फ 94 रन की ही बढ़त ले पाई और टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज जीत के लिए अब 95 रन की जरूरत है।

शादमान इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

चौथे दिन के स्कोर 26/2 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 14वें ओवर में ही अपना तीसरा विकेट गंवा दिया और पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल हक 2 रन बनाकर चलते बने। कप्तान नजमुल होसैन शान्तो भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उनके बल्ले से 37 गेंद पर 19 रन आए। शादमान इस्लाम ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह 50 रन बनाकर टीम के लिए टॉप स्कोरर भी रहे। लिटन दास सिर्फ 1 रन बना पाए, जबकि शाकिब अल हसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मुशफिकुर रहीम ने कुछ देर जमने का प्रयास किया और भारतीय गेंदबाजों को खालिद अहमद (5*) के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए तरसाया। हालांकि, लंच से पहले रहीम की पारी समाप्त हो गई और वह 63 गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारत के पास बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने का मौका

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त हासिल की और अब टीम इंडिया को जीत के लिए 94 रन की जरूरत है। भारत ने चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और अब उसके पास कानपुर टेस्ट में जीत दर्ज कर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने का मौका है। जिस तरह से टीम इंडिया ने बारिश के कारण दो दिन से ज्यादा का खेल बर्बाद होने के बावजूद मुकाबले में जीत का इरादा दिखाया, वह तारीफ योग्य है। अब देखना होगा कि भारतीय टीम किस अप्रोच से लक्ष्य का पीछा करने उतरती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now