3 ग्रुप में भारतीय खिलाड़ी हुए विभाजित, मजेदार फील्डिंग ड्रिल में लिया हिस्सा; जानें कौन बना विजेता 

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

Team India fun fileding drill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है, क्योंकि सीरीज के साथ-साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भी जीत जरूरी है। इसी वजह से सभी खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अभ्यास के साथ-साथ खिलाड़ी फील्डिंग में भी हाथ आजमा रहे है, जिसका एक मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

Ad

फील्डिंग ड्रिल में भारतीय खिलाड़ियों ने लिया भाग

सोमवार, 23 दिसंबर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें खिलाड़ी फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ एक मजेदार फील्डिंग ड्रिल में शामिल होते नजर आ रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को स्टंप्स को निशाना बनाना था, जिसमें बड़े स्टंप को हिट करने में एक पॉइंट, छोटे स्टंप को हिट करने में दो पॉइंट और सेंटर में रखी गेंद को हिट करने के चार पॉइंट थे।

टी दिलीप ने आगे यह भी बताया कि इस ड्रिल में विजेता टीम को $300 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों को तीन समूहों में बांटा गया था। सरफराज खान ग्रुप 1 के कप्तान थे जबकि मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल ने अन्य दो समूहों का नेतृत्व किया।

खिलाड़ियों के ग्रुप इस प्रकार थे:

ग्रुप 1 - सरफराज खान (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल

ग्रुप 2 - मोहम्मद सिराज (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाशदीप, नितीश रेड्डी

ग्रुप 3 - ध्रुव जुरेल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर

ध्रुव जुरेल का ग्रुप बना विजेता

टी दिलीप ने इस तरह की फील्डिंग ड्रिल के महत्व का जिक्र किया और कहा,

"मेरे लिए आज मुख्य उद्देश्य सभी को एक साथ लाना और यह सुनिश्चित करना था कि नेट पर उतरने से पहले हम कुछ ऊर्जा प्राप्त करें और एक समूह के रूप में जब हम काम करते हैं तो यह उत्कृष्ट होता है।"

बता दें कि इस फील्डिंग ड्रिल में विराट कोहली और रोहित जैसे बड़े खिलाड़ियों की टीमों को निराशा हाथ लगी और ध्रुव जुरेल की कप्तानी वाली टीम विजेता बनी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications