ICC Champions Trophy 2025 Team India Photoshoot: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अब कुछ ही घंटों में होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस रोचक टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएंगी। 8 साल के बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड क्रिकेट की 8 बेस्ट टीमें खेल रही हैं, जिनमें से 7 वर्ल्ड कप 2023 के आधार पर क्वालीफाई हुई थीं, जबकि पाकिस्तान को मेजबान होने के नाते शामिल किया गया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस महाकुंभ में टीम इंडिया को सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी पिछले टूर्नामेंट की रनरअप टीम है और उसे इस बार खिताब जीतने की लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है। टीम इंडिया भी इसके लिए तैयार है और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दुबई में फोटोशूट में हिस्सा लिया, जहां खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आए। चलिए टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों के फोटोशूट के दौरान की शानदार तस्वीरों को देखते हैं।
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं। जडेजा तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। शमी पर टीम की बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी रहेगी।

हार्दिक पांड्या
भारत के प्रतिभाली ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वो टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से फायदा पहुंचा सकते हैं। हार्दिक से चैंपियंस ट्रॉफी में इसी तरह की आस है।
