न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC Knockout के फाइनल में भारत की प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी अब कहां हैं?

आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000 का फाइनल मैच (Photo Credit_Getty)
आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000 का फाइनल मैच (Photo Credit_Getty)

Team India Playing-11 in ICC Knockout 2000 Final Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इस मेगा इवेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते दोनों ही टीमों ने खिताबी जंग में जगह बनाई है, जहां 9 मार्च को दुबई में ये दोनों टीमें फाइनल मैच को अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगी।

Ad

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले ये दोनों ही टीमें 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी (तब आईसीसी नॉकआउट) में फाइनल खेल चुके हैं। आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट के नाम से जाने वाले उस फाइनल को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम की उस फाइनल में खेलने वाली प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

ओपनर्स- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 यानी नॉकआउट इवेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थी। इस मैच में दादा ने 117 रन की पारी खेली थी, तो वहीं सचिन ने 69 रन का योगदान दिया था। ये दोनों ही दिग्गज इस वक्त आईपीएल की टीम के साथ काम करने के अलावा अपने बिजनेस को भी आगे बढ़ा रहे हैं। जहां गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं तो वहीं सचिन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं।

मिडिल ऑर्डर - राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, विनोद कांबली, रॉबिन सिंह, विजय दहिया

आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मध्यक्रम में राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, विनोद कांबली, रॉबिन सिंह और विजय दहिया जैसे खिलाड़ी थे। इन तमाम बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस फाइनल मैच में कुछ खास नहीं रहा। अब इन खिलाड़ियों में से राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं। तो वहीं विनोद कांबली किसी भी टीम से नहीं जुड़े हुए हैं और कुछ समय पहले उनकी तबियत भी ठीक नहीं थी। रॉबिन सिंह अलग-अलग टीमों के साथ कोचिंग की भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं युवराज सिंह टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ जाते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया आईपीएल में कुछ टीमों के साथ रहे और इस समय उत्तर प्रदेश टीम के कोच हैं।

Ad

गेंदबाज - अजीत आगरकर, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, जहीर खान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी यूनिट में अजीत अगरकर , अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रदास और जहीर खान मौजूद थे। इन गेंदबाजों में अजीत अगरकर इस वक्त इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर हैं। वहीं जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्टिंग स्टाफ में शामिल हैं। फाइनल मैच में 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद केनेरा बैंक में जनरल मैनेजर हैं। वहीं अनिल कुंबले इस वक्त क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आ जाते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications