Team India predicted playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेलना है। इसकी शुरुआत 3 जनवरी से होनी है और टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। भारत के लिए जीत सीरीज में 2-2 की बराबरी और डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम करेगी, क्योंकि हार से उसे दोहरा झटका लगेगा। पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 सबसे बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि तरह-तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा समेत ऋषभ पंत को भी ड्रॉप करने का दावा किया जा रहा है। वहीं आकाशदीप पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए हैं, इसकी पुष्टि हेड कोच गौतम गंभीर ने खुद ही कर दी है। ऐसे में निश्चत रूप से कुछ बदलाव तो जरूर देखने को मिल सकते हैं।
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से किया जाएगा ड्रॉप?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के करियर की आखिरी साबित हो सकती है। रोहित काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और यह मौजुदा सीरीज में भी जारी है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 5 पारियां खेली हैं और इस दौरान सिर्फ 31 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में हैं। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने की बात चल रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर शुभमन गिल की वापसी हो सकती है, जिन्हें मेलबर्न टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम इंडिया के गुरुवार के नेट सत्र से भी हिंट मिला है कि गिल को सिडनी में खेलने का मौका मिल सकता है।
कौन लेगा आकाशदीप की जगह
आकाशदीप को मेलबर्न टेस्ट के दौरान ही समस्या में देखा गया था तभी उनके चोटिल होने के कयास लगने शुरू हो गए थे। वहीं आज मीडिया से बातचीत में गौतम गंभीर ने साफ़ कर दिया कि यह गेंदबाज बैक की समस्या से जूझ रहा है और सिडनी टेस्ट में नहीं नजर आएंगे। ऐसे में भारत के सामने निश्चित रूप से आकाशदीप के स्थान पर किसी अन्य तेज गेंदबाज को खिलाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी वजह से हर्षित राणा की वापसी हो सकती है, जो पहले दो टेस्ट खेले थे। वहीं एक विकल्प के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा भी मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहमद सिराज