Team India Probable Playing 11 Manchester Test: इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों के चोटों से परेशान नजर आ रही है। अर्शदीप सिंह हैंड इंजरी के चलते चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं आकाशदीप के खेलने के चांसेस भी काफी कम हैं। उनकी बैक में समस्या है। इन दोनों के बाद नितीश रेड्डी भी चोट का शिकार हो गए हैं। उन्हें घुटने में चोट लगी है। इस चोट के चलते रेड्डी के ऊपर सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। रेड्डी अगर सीरीज से बाहर होते हैं, तो कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ना तय है। दरअसल, भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा ये सोचने वाली बात होगी। ध्रुव जुरेल या शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौका रेड्डी के चौथे टेस्ट से बाहर होने पर ध्रुव जुरेल या फिर शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। अगर ऋषभ पंत उंगली की चोट से नहीं उभरते और मैच में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं, तो जुरेल के साथ शार्दुल भी प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं। क्योंकि भारत को पंत की जगह विकेटकीपर क जरूरत पड़ेगी। हालांकि, रविवार को पंत के जो वीडियो सामने आए, उसे देखकर तो यही लगता है कि वो पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। शार्दुल की बात करें तो उन्हें सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें वह गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 2 विकेट लिए थे और 5 रन बनाए थे। वहीं, जुरेल ने लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ कीपिंग का जिम्मा संभाला था। इसके अलावा टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्ण को चुनने का भी विकल्प रहेगा, जो लीड्स टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज/आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह।