WTC Points table update after India beat Australia in Perth: भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है। यह जीत भारत के लिए खास है क्योंकि उसके नियमित कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे और टीम घर में 3-0 की क्लीन स्वीप झेलकर आ रही थी। लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच भारत पहली पारी में केवल 150 के स्कोर पर ही सिमट भी गया था। इसके बाद इस तरह की वापसी करके ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फिर से टॉप पर अपनी जगह बना ली है।
WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा भारत
15 मैचों में नौवीं जीत के साथ भारत ने WTC पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप स्थान हासिल कर लिया है। भारत का अंत प्रतिशत अब बढ़कर 61.11 हो गया है तो वहीं इस हार से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 13 में से आठ मैच जीतकर 57.69 के अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।
श्रीलंका नौ में से पांच जीत और 55.56 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 11 में से छह जीत तथा 54.44 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के लिए फाइनल में जाने का रास्ता बंद हो चुका है।
WTC फाइनल में किस तरह जाएगा भारत?
भले ही भारत ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की है, लेकिन अब भी उनका WTC फाइनल में जाना काफी मुश्किल लग रहा है। भारत को यदि फाइनल में जाना है तो उन्हें इस दौरे पर बचे चारों टेस्ट में हार से बचना होगा। फाइनल में जाने के लिए उनका बेस्ट ऑप्शन ये होगा कि वो सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लें। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर उन्हें फिर अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा।
भारत को अपने मैचों के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के मैचों पर भी निगाह रखनी होगी। यदि दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में होने वाले चार में से तीन टेस्ट जीत लिए तो भारत की राह मुश्किल हो जाएगी। कुछ ऐसा ही श्रीलंका के बचे हुए चार टेस्ट में भी होगा।