Team India in Champions Trophy: विश्व क्रिकेट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होने जा रही है। साल 2017 के बाद से अब तक ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ था, लेकिन करीब 8 साल के बाद मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट को आईसीसी फिर से ला रही है। जिसका अगला एडिशन फरवरी-मार्च 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इन दिनों सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं, जहां इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। इनमें से सबसे प्रबल दावेदार टीम इंडिया भी कमर कस चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए हॉट फेवरेट माना जा रहा है।
टीम इंडिया का कैसा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन?
रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें करीब 12 साल के बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की तरफ होंगी। आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में इस मिनी वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था। जिसके बाद से 2017 में खेले गए इवेंट में टीम इंडिया को फाइनल में चूकना पड़ा था। तो चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया का कैसा प्रदर्शन रहा है और उन्हें कब-कब सफलता मिली है।
भारत को 29 मैच में मिली 18 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। में इन ब्लू को इस टूर्नामेंट में ठीक-ठाक सफलता मिली है। भारत ने 1998 में खेले गए पहले टूर्नामेंट से हिस्सा लेना शुरू किया। इसके बाद से टीम इंडिया ने अब तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें 18 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत के 3 मैच बेनतीजा भी रहे।
2013 में जीता खिताब,
टीम इंडिया के टूर्नामेंट में खिताबी जीत या फाइनल की बात करें तो भारत ने अब तक 2 बार खिताब उठाया है। पहली बार साल 2002 में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता घोषित की गई थी, जहां दो दिन के समय के बावजूद फाइनल मैच नहीं हो सका और दोनों ही टीमों को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2013 में इंग्लैंड में हुए इवेंट को फाइनल मैच में इंग्लैंड को ही हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। धोनी की कप्तानी में इस खिताब को भारत ने अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय टीम 2000 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन यहां उन्हें खिताबी जंग में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।