IND vs ENG : अभिषेक शर्मा का जोरदार शतक, शुभमन गिल का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड; भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर 

India v England - 5th T20I - Source: Getty
India v England - 5th T20I - Source: Getty

IND vs ENG 5th T20I: इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम और पांचवां मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का रहा। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया और 135 रन की शानदार पारी खेली।

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड

संजू सैमसन का विकेट जल्दी गिरने के बाद एक बार ऐसा लगा था कि टीम इंडिया शायद मुश्किल में फंस जाएगी, लेकिन अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश टीम को दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने आक्रमक अंदाज में खेलते हुए महज 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया 6 ओवरों में 1 विकेट खोकर 95 रन बनाने में सफल रही। T20I में पावरप्ले में टीम इंडिया द्वारा ये बनाया सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

अर्धशतक पूरा करने के बाद भी अभिषेक का कहर जारी रहा। उन्होंने 37 गेंदों में शतक ठोका। टी20 इंटरनेशनल में ये किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया दूसरा सबसे तेज शतक रहा। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 135 रन की लाजवाब पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 13 छक्के निकले। उनके अलावा तिलक वर्मा (24) और शिवम दुबे ने भी 30 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 3 विकेट लिए।

135 रन की पारी की मदद से अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। दरअसल, अभिषेक अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड गिल के नाम दर्ज था। उन्होंने फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले मैच में नाबाद 123 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications