टीम इंडिया की नई सीरीज का हुआ ऐलान, WTC फाइनल के बाद होगी इस टीम से भिड़ंत; देखें पूरा शेड्यूल

Neeraj
Photo Credit: X@PABadami, @ImTanujSingh
Photo Credit: X@PABadami, X@ImTanujSingh

Team India England Tour Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में ब्रेक पर है और अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया की एक और टेस्ट सीरीज का ऐलान हो गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने गुरुवार को भारत के इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। 2025 में रोहित शर्मा एंड कंपनी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज जून में होगा, जबकि समापन अगस्त में होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद होगा सीरीज का आयोजन

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आयोजन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023/25) फाइनल के बाद होगा। डब्लूटीसी के तीसरे चरण का फाइनल इंग्लैंड में होना है। इंग्लिश टीम इसी साल भारत के दौरे पर आई थी, जिसमें उसका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। बेन स्टोक्स एन्ड कंपनी को भारत के हाथों में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में 2025 में उसकी कोशिश भारत से सीरीज हार का बदला लेने की होगी।

बता दें कि 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन 20 जून से लीड्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसके बाद दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाना है। तीसरे टेस्ट का आयोजन 10 से 14 जुलाई के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में होगा। वहीं, चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस दौरे का समापन द ओवल में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जो कि 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था। उस दौरे पर दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है।

भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-25 जून, 2025 (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 (एजबेस्टन)

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 (लॉर्ड्स)

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त 2025 (द ओवल)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now