Team India Squad for South Africa Tour: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, वहां मेन इन ब्लू को चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। शुक्रवार को बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। इस दौरान दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहली टीम भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।
रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यस्क को मिला पहला राष्ट्र्रीय कॉल अप
रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यस्क को पहली बार राष्ट्रीय कॉल अप मिला है। इन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं, तेज गेंदबाज यश दयाल भी पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव और शिवम दुबे इंजरी की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, ऑलराउंडर रियान पराग को भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया, क्योंकि वो अपनी कंधे की इंजरी से रिकवर कर रहे हैं।
संजू सैमसन एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आएंगे, क्योंकि ऋषभ पंत को इस दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया है। यशस्वी जायसवाल भी स्क्वाड में शामिल नहीं किए गए हैं। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी में व्यस्त होंगे, जिसकी शुरआत 22 नवंबर से होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज की बात करें, तो इसका पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच का आयोजन 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना हैं। वहीं तीसरा और चौथा मैच क्रमश: सेंचुरियन (13 नवंबर) और जोहान्सबर्ग (15 नवंबर) को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यस्क, आवेश खान, यश दयाल