Indian Team announced for New Zealand test series: टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। अब भारत की अगली चुनौती न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ 16 खिलाड़ियों को चुना गया था लेकिन इस बार सिर्फ 15 प्लेयर ही चुने गए हैं और तेज गेंदबाज यश दयाल को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
बिना डेब्यू के ही यश दयाल हुए ड्रॉप
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी। यश को दिलीप ट्रॉफी 2024 में प्रभावशाली गेंदबाजी के कारण चयनकर्ताओं ने चुना था और माना जा रहा था कि शायद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ग्रूम किया जा रहा है लेकिन अब उनकी छुट्टी हो गई है। यश को चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में नहीं जगह मिली थी और फिर कानपुर टेस्ट के बीच से ही ईरानी कप खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था। उनके साथ ध्रुव जुरेल और सरफराज खान भी शामिल थे लेकिन इन दोनों को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुना गया है, जबकि यश को अपना स्थान गंवाना पड़ा है। इस तरह वह बिना खेले ही बाहर हो गए।
जसप्रीत बुमराह को मिली अहम जिम्मेदारी
बांग्लादेश के खिलाफ जब पहले टेस्ट का स्क्वाड घोषित हुआ था, तब टीम इंडिया में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया था। इसी वजह से चर्चा थी कि जसप्रीत बुमराह के साथ नाइंसाफी हुई है, क्योंकि उन्होंने ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इस जिम्मेदारी को संभाला था। दूसरे टेस्ट में भी बीसीसीआई ने किसी को रोहित शर्मा का डिप्टी नहीं नियुक्त किया था। हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्तओं ने बुमराह को उनकी जिम्मेदारी फिर से सौंप दी है और वह उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बेंगलुरु के मैदान पर 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इसके बाद, दूसरा मैच 28 अक्टूबर से पुणे में होना है, जबकि तीसरा मैच 5 नवंबर से मुंबई में है। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम है। कुछ ऐसा ही महत्व न्यूजीलैंड के लिए भी है।