भारत के 3 बड़े खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप, सूर्यकुमार यादव-शिवम दुबे का नहीं खुला खाता; टीम की हालत खराब

India v Australia - 1st Test: Day 2 - Source: Getty
India v Australia - 1st Test: Day 2 - Source: Getty

Vidarbha vs Mumbai, 2nd semi final: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का सत्र अंतिम पड़ाव पर है और इस समय सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत 17 फरवरी से हुई थी। दूसरे सेमीफाइनल में सभी की नजर है, क्योंकि नागपुर में हो रहे इस मैच में स्टार खिलाड़ियों से सजी गत विजेता मुंबई का सामना विदर्भ से है। मुंबई की टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, इसके बावजूद मैच उसकी हालत खराब नजर आ रही है। दूसरे दिन विदर्भ की पहली पारी 383 पर सिमट गई जवाब में मुंबई की आधी से ज्यादा टीम 150 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गई। आउट होने वाले बल्लेबाजों में कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Ad

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का नहीं खुला खाता

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंटरनेशनल क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच रणजी ट्रॉफी का रूख किया और सेमीफाइनल में मुंबई की टीम का हिस्सा बने। हालांकि, ये दोनों ही खिलाड़ी बल्ले से पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

41वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के विकेट के बाद, बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार से उम्मीद थी कि वह मुश्किल समय में अपनी बल्लेबाजी से टीम को सहारा देंगे लेकिन उनकी पारी 2 गेंद तक ही चली और विपक्षी गेंदबाज ने उन्हें कैच आउट करा दिया। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए शिवम भी सिर्फ 2 गेंद ही खेल पाए और आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस तरह विदर्भ के पार्थ रेखड़े ने एक ही ओवर में मुंबई को अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के रूप में तीन बड़े झटके दिए।

Ad

इस तरह विदर्भ के सामने मुंबई की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। हालांकि, ओपनर आकाश आनंद अभी भी जमे हुए हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं उनका साथ शार्दुल ठाकुर दे रहे हैं, जो खबर लिखे जाने तक 16 रन बना चुके थे।

इससे पहले आज 308/5 के स्कोर से विदर्भ ने आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम 400 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। इसका श्रेय शिवम दुबे को जाता है, जिन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया और फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications