Team India strongest playing 11 in CT without Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। भारत ने अपने फाइनल टीम में कुछ बदलाव किए हैं। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के साथ ही स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, इसी बीच युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब अगर देखा जाए तो भारत की टीम में कुल पांच स्पिनर दिखाई पड़ रहे हैं। इसके अलावा टीम में तीन तेज गेंदबाज भी चुने गए हैं। बुमराह के बाहर हो जाने के बाद अब भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन अलग तरह से चुननी होगी। आइए जानते हैं अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी वनडे क्रिकेट में काफी सफल रही है और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट में बहुत अधिक प्रयोग करने से बचना होगा। इन दोनों से ही ओपनिंग कराई जानी चाहिए। नंबर तीन पर विराट कोहली भारत के बेस्ट विकल्प हैं। भले ही कोहली अभी अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि वनडे क्रिकेट में तीन नंबर पर कोहली जैसा बल्लेबाज दुनिया में शायद ही कोई और होगा। चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस ने वनडे क्रिकेट में अब तक मिले सभी मौकों का भरपूर फायदा उठाया है और उनकी जगह चार नंबर पर बिल्कुल बनती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पांच नंबर पर ऋषभ पंत को रखा जाना चाहिए। छह नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। इसके साथ ही सातवें नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका दिया जाना चाहिए। ऐसे में भारत के पास सात अच्छे बल्लेबाजी के विकल्प होंगे और इन सात में से दो विकल्प ऐसे होंगे जो गेंदबाजी में भी उन्हें भरपूर फायदा पहुंचाएंगे। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को रखना भारत के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि कुलदीप टीम के एक्स फैक्टर बन सकते हैं। तीन तेज गेंदबाजों में भारत को अधिक सोचने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी ही उनके पास उपलब्ध होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।