T20 World Cup 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुई भारतीय टीम, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा हर किसी की आंखों में दिखे आंसू

वर्ल्ड कप जीत के बाद भावुक हुई भारतीय टीम
वर्ल्ड कप जीत के बाद भावुक हुई भारतीय टीम

Indian Team Emotions after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। भारत की जीत के बाद पूरी टीम काफी भावुक नजर आई। टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तक हर किसी के आंखों में आंसू नजर आए। भारतीय टीम की जीत की खुशी पूरे स्टेडियम में भी नजर आई। हर कोई भारत की जश्न में डूबा नजर आया।

भारत ने 17 साल का सूखा किया खत्म

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब का 17 साल का सूखा खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी बार 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अब 17 साल बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान मैदान पर लेटकर खुशी में झूमते नजर आए। रोहित शर्मा की खुशी बता रही थी कि यह पूरे भारत के लिए कितनी बड़ी जीत है।

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी काफी जश्न मनाते नजर आए। विराट कोहली के आंखों में भी आंसू दिखे। भारत का हर खिलाड़ी खुशी से रोते हुए नजर आया। पूरे स्टेडियम में तिरंगा लहर रहा था। बात मोहम्मद सिराज की करें, ऋषभ पंत की या जसप्रीत बुमराह की हर कोई जीत के जश्न में डूबा हुआ नजर आया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा फैसला करते हुए टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का भी फैसला कर दिया। कोहली ने यह फैसला ऐतिहासिक दिन पर लिया है। विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की उन्होंने 59 गेंद पर 6 चौके और 2 चौके की मदद से 76 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now