BCCI special posters Team India T20 World Cup 2024 Win one month anniversary : आज 29 जुलाई है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खत्म हुए आज एक महीना पूरा हो गया है। पिछले महीने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के साथ तमाम भारतीय फैंस की यादें जुड़ी हुई हैं, क्योंकि टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 चैंपियन (T20 Champion) बनी। टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीते एक महीना पूरा होने के मौके पर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर काफी आकर्षक पोस्टर शेयर किए हैं, जिसके जरिए टीम इंडिया की विजयगाथा बताने की कोशिश की गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय रही थी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने पूरे इवेंट में एक भी मैच नहीं हारा था और अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
टी20 वर्ल्ड कप को जीते एक महीना पूरे होने पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तीन पोस्टर शेयर किए, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। पहले पोस्टर में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दिख रहे हैं और इसमें ग्रुप स्टेज की झलक दिखाने का प्रयास किया गया है।
दूसरे पोस्टर में दिखाया गया है कि कैसे खिलाड़ियों के मिले-जुले प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद तीसरे पोस्टर में फाइनल मुकाबले में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी दिख रहे हैं। सबसे ऊपर कप्तान रोहित ट्रॉफी को सीने से लगाए नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, टी20 वर्ल्ड चैंपियंस। टीम इंडिया द्वारा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचे हुए एक महीना हो गया है'
फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की थी रोमांचक जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। भारत ने प्रोटियाज के सामने जीत के लिए 177 रन का टारगेट रखा था और एक समय पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया का दूसरी बार टी20 चैंपियन बनने का चकनाचूर हो जाएगा। लेकिन डेथ ओवरों में गेंदबाजों ने टीम की जबरदस्त वापसी करवाई और भारत ने 7 रन से रोमांचक तरीके से मैच को जीता था।