भारत का T20 World Cup सेमीफाइनल में कैसा रहा है प्रदर्शन? कई मौकों पर मिली है निराशा; जानिए अब तक का रिपोर्ट कार्ड

Neeraj
India v England - ICC Men
भारतीय टीम पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी

Team India Record in T20 World Cup Semi-final matches: टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहा है। टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में है और 26 जून से सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया एक बार फिर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में टीम इंडिया के पिछले नतीजों के बारे में चर्चा करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2007)

India v Australia - Twenty20 Cup Semi Final
India v Australia - Twenty20 Cup Semi Final

टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन सीजन 2007 में खेला गया था। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया खेला गया था, जिसमें मेन इन ब्लू ने 15 रन से जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। इसके बाद फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

2. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2014)

टी20 वर्ल्ड कप 2014 का आयोजन बांग्लादेश की धरती पर हुआ था। इवेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। ढाका में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने प्रोटियाज टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

3. भारत बनाम वेस्टइंडीज (2016)

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India
ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी मेन इन ब्लू सेमीफाइनल का तक सफर तय करने में कामयाब रही थी। हालांकि, वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया का एक बार फिर ख़िताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था।

4. भारत बनाम इंग्लैंड (2022)

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला गया था। भारतीय टीम भी उन 4 टीमों में से एक थी जो सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन का टारगेट रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने 16 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now