Team India T20I record in Pune: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 फॉर्मेट में टक्कर हो रही है और दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस सीरीज में अभी तक तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें दो में भारत ने बाजी मारी है, जबकि एक में इंग्लैंड को सफलता हासिल हुई है। इस तरह भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। अब भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का चौथा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडिम (एमसीए स्टेडियम) में शुक्रवार, 31 जनवरी को खेला जाना है। इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव की टीम का जीत से सीरीज पर कब्जा हो सकता है, वहीं इंग्लैंड को जीत से सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने में मदद लेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों का प्रयास जीत का होगा।
पुणे में मिलाजुला है भारत का T20I रिकॉर्ड
भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सबसे छोटे फॉर्मेट में ज्यादा सफलता हासिल नहीं की है और उसका इस वेन्यू पर मिलाजुला रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने यहां पर अपना पहला टी20 मैच 2012 में और आखिरी मैच 2023 में खेला था। भारतीय टीम को पुणे में खेले गए अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद 2016 में उसे श्रीलंका ने 5 विकेट से हराया था। वहीं 2020 में भारत ने 78 रनों से श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि 2023 में 16 रन से शिकस्त झेली थी। इस तरह भारत को यहां खेले गए अपने 4 टी20 मैचों में से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
पुणे T20I के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद