Team India T20I record in Rajkot: इंग्लैंड के खिलाफ भारत टी20 सीरीज (IND vs ENG) खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसके दो मैच हो चुके हैं और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 2-0 से आगे है। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया था। अब तीसरा टी20 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम का प्रयास सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने का होगा।
भारत का राजकोट में है जबरदस्त रिकॉर्ड
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड है। इस मैदान पर भारत दो साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार है। यहां पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है और उसे अभी तक सिर्फ एक बार ही निराशा हाथ लगी है। भारत ने राजकोट में अपना पहला मैच साल 2013 में खेला था और अब तक कुल 5 मैच खेल चुका है। इस दौरान टीम इंडिया ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 हार का सामना किया है। भारतीय टीम को यह हार 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद से भारत ने लगातार 3 मैच जीते हैं। इस मैदान पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत 91 रन की है, जो उसे श्रीलंका के खिलाफ मिली थी, वहीं विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 8 विकेट की है, जो टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी।
टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद