Indian Cricket Team 2025 T20I Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 के मामले में 2024 काफी यादगार रहा और 17 साल के बाद उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारतीय टीम ने 2024 में 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 24 मैच जीते।
2025 में भी भारतीय टीम अपनी इस जबरदस्त फॉर्म को जारी रखना चाहेगी और 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूती देना चाहेगी। आइये नज़र डालते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के टी20 अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल पर:
इंग्लैंड का भारत दौरा: जनवरी-फरवरी 2025
इंग्लैंड की टीम जनवरी-फरवरी 2025 में तीन वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम 15 दिन का ब्रेक लेगी और उसके बाद 22 जनवरी से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला मैच: 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा मैच: 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा मैच: 28 जनवरी, राजकोट
चौथा मैच: 31 जनवरी, पुणे
पांचवां मैच: 2 फरवरी, मुंबई
भारत का बांग्लादेश दौरा: अगस्त 2025
अगस्त 2025 में भारतीय टीम तीन-तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड के लगभग दो महीने के लम्बे दौरे के बाद भारत को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। इस दौरे का पूरा शेड्यूल और वेन्यू बाद में जारी किया जाएगा।
एशिया कप: अक्टूबर-नवंबर 2025
फरवरी-मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और उससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारत में एशिया कप का अयोजन भी होगा। भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान और यूएई के साथ रखा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 में चार टीम जाएगी और उसमें से टॉप 2 टीम का सामना फाइनल में होगा। एशिया कप 2025 का पूरा कार्य्रकम बाद में जारी किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा: नवंबर 2025
दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। सबसे पहले टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा और उसके बाद वनडे एवं टी20 सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे का पूरा शेड्यूल और वेन्यू बाद में जारी किया जाएगा।