बांग्लादेश को लगेगा बड़ा झटका, भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द होना तय! 

Neeraj
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

India's scheduled tour of Bangladesh is uncertain: भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी बांग्लादेश दौरा अब लगभग रद्द माना जा रहा है। भले ही अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संकेत साफ हैं कि अगस्त में प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज अब होनी मुश्किल है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी अब इस सीरीज के लिए अपनी तैयारियां रोक दी हैं। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों का असर क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। हालिया समय में बांग्लादेश में काफी उथल-पुथल हुआ है और इसको लेकर भारत से उनके संबंध मधुर नहीं रहे हैं।

Ad

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरे के रद्द होने को लेकर पहला संकेत तब मिला जब बीसीबी ने अपने मीडिया अधिकारों की बिक्री को अचानक टाल दिया। पहले तकनीकी बोलियां 7 जुलाई को और फिर वित्तीय बोलियां 10 जुलाई को आमंत्रित की जानी थीं। बीसीबी को उम्मीद है कि भारत जैसी टीम का दौरा जो हर बोर्ड के लिए आर्थिक रूप से बेहद फायदेमंद होता है भविष्य में किसी और तारीख पर आयोजित किया जा सकता है।

बीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, भारत सीरीज की तारीख तय नहीं हुई है। बीसीसीआई ने हमें बताया है कि अगस्त में टीम भेजना उनके लिए कठिन होगा। यह दौरा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) का हिस्सा है।
Ad

बीसीसीआई ने भी अभी इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर इस पर फैसला लिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों बोर्ड मिलकर इस पर साझा बयान भी जारी कर सकते हैं। यह दौरा 17 से 31 अगस्त के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए तय था। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने भी बीसीसीआई को मौजूदा राजनयिक तनाव को देखते हुए इस दौरे पर आगे न बढ़ने की सलाह दी है।

हालांकि अभी तक न तो बीसीसीआई और न ही बीसीबी ने कोई अंतिम घोषणा की है, लेकिन जिन लोगों की इस प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भूमिका है उनके साथ बातचीत से साफ है कि सीरीज का आयोजन फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications