हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया का परफॉर्मेंस इस सीरीज में काफी अच्छा रहा। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मिली हार के बाद इस जीत के काफी मायने हैं। वहीं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 वर्ल्ड कप टीम से कहीं ज्यादा बेहतर लग रही है।
दरअसल रवि शास्त्री का इशारा यहां पर फील्डिंग स्टैंडर्ड को लेकर है। उस टीम में मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल जैसे प्लेयर थे, वहीं इस टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं। इसी वजह से रवि शास्त्री का मानना है कि इस टीम के अंदर ज्यादा स्पार्क है।
युवा प्लेयर्स के खेलने से टीम की फील्डिंग में हुआ सुधार - रवि शास्त्री
उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में कमेंट्री के दौरान कहा कि इस टीम को दूसरे दर्जे की टीम नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कोहली और रोहित के अलावा इसमें सारे दिग्गज प्लेयर हैं। उन्होंने कहा,
विराट कोहली इस टीम में नहीं हैं और कुछ हद तक रोहित शर्मा की कमी है। हालांकि इस टीम में ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं और मुझे ये चीज पसंद है। इससे निश्चित तौर पर फील्डिंग के स्तर में सुधार हुआ है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम में ऋषभ पंत, इशान किशन, दीपक हूडा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर थे। इन खिलाड़ियों की फील्डिंग काफी अच्छी रही। रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भी बयान दिया था कि टीम में यंग प्लेयर्स की जरूरत है ताकि फील्डिंग में सुधार देखने को मिले।