पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजे जाने को लेकर टीम इंडिया ने जताई नाराजगी

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

इंग्लैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को नहीं भेजे जाने से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) खुश नहीं हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड टूर पर भेजे जाने की मांग की थी लेकिन एक हफ्ते के बाद भी इस पर कोई अमल नहीं किया गया है।

दरअसल टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से वो इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और के एल राहुल का विकल्प मौजूद है। वहीं रिजर्व प्लेयर के तौर पर अभिमन्यु ईस्वरन भी टीम के साथ गए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टर्स से पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड टूर पर भेजे जाने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: नेशनल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज से कर दिया जाएगा बाहर

इंडियन टीम ने शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के लिए 28 जून को लिखा था लेटर

इंडियन टीम के मैनेजर गिरीश डोंगरे ने 28 जून को ही रिप्लेसमेंट के लिए बीसीसीआई को लेटर लिखा था। हालांकि अभी तक चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा की तरफ से इसका कोई जवाब नहीं आया है। एक हफ्ते के बावजूद भी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

वहीं हाल ही में ये भी खबरें आई थीं कि चेतन शर्मा इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए दोनों ओपनर्स को यूके भेजने से कतरा रहे हैं। यह माना जा रहा है कि चेतन शर्मा अपने रास्‍ते में आलोचनाओं को नहीं आने देना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पृथ्‍वी शॉ और देवदत्‍त पडिक्‍कल इस समय लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर हैं।

ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की टीम ने शिखर धवन की टीम को हराया, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ के बीच जबरदस्त साझेदारी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications