नेशनल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज से कर दिया जाएगा बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपने खिलाड़ियों को आखिरी चेतावनी दे दी है। बोर्ड ने कहा है कि जो भी खिलाड़ी इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करेगा उसे भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। श्रीलंका क्रिकेट ने इसके लिए खिलाड़ियों को 36 घंटे की डेडलाइन दी है और उन्हें 8 जुलाई तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने को कहा है।

आपको बता दें कि कुछ चीजों की मांग को लेकर श्रीलंका के खिलाड़ियों ने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से इन्कार कर दिया था। खिलाड़ियों का मानना है कि वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें अन्य देशों के मुकाबले काफी कम पैसे मिलेंगे।

श्रीलंका ने चार कैटेगरी में 24 खिलाड़ियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। इनमें से केवल छह खिलाड़ियों को ए कैटेगरी में शामिल किया गया है जिनकी सैलरी 70,000-100,000 यूएसडी के बीच है।

ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार की टीम ने शिखर धवन की टीम को हराया, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ के बीच जबरदस्त साझेदारी

श्रीलंका ने अभी तक इंडिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है

खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करने की वजह से ही श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अभी तक अपनी टीम का चयन भी नहीं किया है। जबकि दोनों देशों के बीच 13 जुलाई से ही सीरीज की शुरूआत होनी है।

इससे पहले चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स प्रमोद्या विक्रमसिंघे ने कह दिया था कि अगर खिलाड़ी इंडिया सीरीज से पहले कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना करते हैं तो फिर उनके पास बचे हुए 39 खिलाड़ियों में से टीम चुनने के अलावा कोई और विकल्प नहीं रहेगा।

अगर श्रीलंका के खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं करते हैं तो फिर सेलेक्टर्स दूसरे दर्जे की टीम का चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का कारनामा किया

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता