Axar Patel reveals main target: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाना है। इसके लिए दोनों ही टीमें वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और अपनी-अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं। इस सीरीज के मायने के बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के नए टी20 उपकप्तान अक्षर पटेल ने बड़ा बयान दिया है। अक्षर ने कहा है कि यह सीरीज 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से तैयारियों का हिस्सा है। अक्षर ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को मुख्य लक्ष्य बताया।
2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और टीम इंडिया के सामने अपने खिताब को बचाने की चुनौती होगी, जो उसने पिछले साल जून में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता था। अगले साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होना है। ऐसे में भारत के सामने घरेलू फैंस के सामने खिताब बचाने का ज्यादा दबाव होगा।
अक्षर पटेल ने IND vs ENG T20I सीरीज की अहमियत को लेकर क्या कहा?
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल ने कहा:
"वर्ल्ड कप एक साल में आ रहा है, इसलिए हम इसके लिए कैसे तैयारी करते हैं, हम इसे अभी से आजमाना चाहते हैं। यही मुख्य लक्ष्य है। मोमेंटम एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं। हमने 2024 को अच्छी तरह समाप्त किया, इसलिए हम इस सीरीज में भी मोमेंटम बनाए रखना चाहते हैं। हमने चर्चा की है कि जो हो चुका है वह अतीत है। हालांकि हम वहां से सकारात्मक चीजों को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने उन बिंदुओं को आगे बढ़ाया है जिन्होंने हमें सफलता दिलाई। बदलाव भी सभी प्रारूपों में हो रहा है, लेकिन यह चयनकर्ताओं और कप्तान के लिए निर्णय लेने का मामला है।"
बता दें कि भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था। हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद, टीम अब सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसी मोमेंटम को इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी।