Team India players wore black bands: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दुबई में मंगलवार को खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर से टॉस गंवा दिया है और पहले फील्डिंग करने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के वक्त अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे।
पूर्व क्रिकेटर पद्माकर शिवलकर के निधन पर शोक के लिए टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। क्योंकि भारत के महान घरेलू क्रिकेटर रहे पद्माकर शिवलकर का निधन हो गया है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस मैच में अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि आर्पित करने के लिए अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है।
पद्माकर शिवलकर रहे भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज
मुंबई के इस पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने बीती रात 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इसके बाद से ही पूरे भारतीय क्रिकेट गलियारों में शोक छा गया है। पद्माकर शिवलकर का भारतीय क्रिकेट में भी काफी बड़ा योगदान है। और उनके इसी योगदान की वजह से उनका भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। पद्माकर शिवलकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने 1961-62 से लेकर 1987-88 तक लगातार खेलते रहे और 20 से भी कम की औसत से उन्होंने 589 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई के इस महान स्पिन गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू किया। इसके बाद पद्माकर शिवलकर घरेलू क्रिकेट में अपनी 48 साल की उम्र तक खेलते रहे। उन्होंने करीब 26 साल के लंबे करियर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से काफी धमाल मचाया। शिवलकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ ही 12 लिस्ट ए क्रिकेट मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए। अपने करियर पर ब्रेक लगाने के बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड के लिए भी अच्छा योगदान दिया। उनके इसी योगदान की बदौलत उन्हें साल 2017 में बीसीसीआई ने सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी किया था।
खबर अपडेट हो रही है...