इस वर्ष नवम्बर में भारतीय टीम के होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के टेस्ट सीरीज में डे-नाइट टेस्ट की संभावना समाप्त हो गई है। बीसीसीआई की प्रशासक समिति के एक सदस्य ने इस बारे में कहा है कि खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि दौरे का पहला एडिलेड टेस्ट डे-नाइट कराया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासक समिति के एक सदस्य ने कहा है कि उन्होंने टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री से इस बारे में पूछा था। शास्त्री ने खिलाड़ियों से बात कर बताया है कि वे पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार नहीं है। सर्दी के मौसम में 6 दिसम्बर से एडिलेड में पहले टेस्ट के साथ ही सीरीज का आगाज होना है। इससे पहले टी20 सीरीज होगी। गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुखिया जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वे डे-नाइट टेस्ट के लिए बीसीसीआई को राजी करने का प्रयास कर रहे हैं। टीम यह भी बताना जरुरी है कि टीम इंडिया ने अभी तक एक बार भी दूधिया रौशनी में टेस्ट मैच नहीं खेला है। कंगारू टीम को अगले साल 24 जनवरी को गाबा में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगभग हर घरेलू टेस्ट सीरीज में आजकल कम से कम एक टेस्ट मैच जरुर ऐसा देखने को मिल रहा है जिसमें डे-नाइट मुकाबला हो। टीम इंडिया के दौरे पर ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट खेलने को तैयार होती तो उनका भी रात में इस प्रारूप में मैदान पर उतरने का खाता खुल जाता। हालांकि बोर्ड का प्लान घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के विरुद्ध डे-नाइट टेस्ट आयोजित कराने का है। इसके लिए हैदराबाद या राजकोट में से किसी एक स्थान पर मैच होने की खबरें आई थी।