India vs Bangladesh Day 3: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और रविवार को टीम इंडिया जीत दर्ज कर सकती है। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 287/4 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 515 का विशाल टारगेट दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 37.2 ओवर में 158/4 का बनाया लेकिन तभी बैड लाइट के कारण खेल को रोकना पड़ा। फिर बाद में स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। बांग्लादेश को अभी भी जीत के लिए 357 रन चाहिए, जबकि उसके सिर्फ 6 विकेट ही शेष हैं। ऐसे में भारत पूरी तरह से जीत की तरफ अग्रसर है।
शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक से भारत ने बनाया मजबूत स्कोर
दूसरे दिन के स्कोर 81/3 से भारतीय पारी को शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने बखूबी बढ़ाया। इन दोनों ने पहली सत्र में शुरुआत में ज्यादा जोखिम नहीं लिए और फिर रनों की गति बढ़ाई। लंच से पहली गिल और पंत ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए तथा टीम इंडिया की बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया। दूसरे सत्र में पंत ज्यादा आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने कुछ बड़े शॉट खेलकर अपने करियर का छठा टेस्ट शतक पूरा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 128 गेंद का सामना किया और 109 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और चार छक्के भी शामिल रहे। वहीं, गिल भी अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे और उन्होंने 176 गेंद पर 119 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 19 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे और दो विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के ओपनर्स ने सकारात्मक और तेज शुरुआत की। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम की जोड़ी ने 62 रन जोड़े। हालांकि, आखिरी सत्र में सबसे पहले जाकिर 33 रन बनाकर आउट हुए और फिर एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। शादमान ने 35 रन की पारी खेली, जबकि मोमिनुल हक़ और मुशफिकुर रहीम 13-13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खेल के समाप्त होने के समय कप्तान नजमुल होसैन शान्तो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नाबाद थे। भारत के लिए आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता हासिल की।
(अपडेट जारी है...)