India vs Bangladesh Kanpur Test result: भारत ने कानपुर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। दूसरे टेस्ट के शुरूआती तीन दिन बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हुआ और दो दिन तो एक भी गेंद संभव नहीं हो पाई। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया ने हार नहीं मानी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में नतीजे को संभव बना दिया।
कैसा रहा मैच का हाल?
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था और फिर अगले दो दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। हालांकि, चौथे दिन जब खेल हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और बांग्लादेश की पारी को 233 पर समेट दिया। जवाबी पारी में भारत ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया और 285/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित करते हुए 52 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने सिर्फ 146 रन बनाए और 95 का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को भारत ने 98/3 का स्कोर बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया और 51 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की घर पर लगातार 18वीं सीरीज जीत
टीम इंडिया का अपने घर पर दबदबा कायम है और यहां पर टेस्ट सीरीज खेलने आने वाली टीमों को पिछले 12 साल से निराशा ही झेलनी पड़ रही है। बांग्लादेश को हराकर भारत ने अपनी लगातार 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। टीम इंडिया को आखिरी बार घर पर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद किसी भी टीम को जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। भारत ने साल 2013 से लेकर अब 18 घरेलू सीरीज के दौरान 53 मैच खेले हैं और 42 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 4 में हार का सामना किया है और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं।