भारत को कानपुर टेस्ट जीतने का मिला फायदा, WTC Final की राह हुई आसान; समझें पूरा समीकरण

भारतीय टीम के लिए समीकरण अब आसान हो गया है (Photo Credit:X/@BCCI)
भारतीय टीम के लिए समीकरण अब आसान हो गया है (Photo Credit:X/@BCCI)

India WTC Final scenario after defeating Bangladesh: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट 19 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने में सफलता हासिल की। भारत ने पहले चेन्नई और फिर कानपुर में बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूती से कदम आगे बढ़ा दिए हैं।

Ad

कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने बारिश के कारण दो दिन से ज्यादा समय बर्बाद होने के बावजूद बांग्लादेश को मुकाबला ड्रॉ नहीं करने दिया और धूल चटा दी। बांग्लादेश ने मैच के पांचवें दिन भारत को 95 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम ने आसानी के साथ हासिल कर लिया। इस जीत से भारत का डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है।

भारत को हुआ डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में फायदा

चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद भारत ने डब्लूटीसी में अपना पहला स्थान बरकरार रखा था और उसके 10 मैच में 86 अंक थे, वहीं उसका पीसीटी 71.67 था। अब कानपुर टेस्ट में मिली जीत से भारतीय टीम के 11 मैच में 98 अंक हो गए हैं और उसका पीसीटी 74.24 हो गया है। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी टीमों से काफी अंतर बना रखा है और अब उसकी नजर डब्ल्यूटीसी फाइनल पर होगी। तो आइए जानते हैं कि अभी भारत का समीकरण क्या है।

Ad

टीम इंडिया के लिए WTC Final का समीकरण

भारत को अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल मिलाकर 8 टेस्ट खेलने हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर है। इसी वजह से शायद भारत को उसके खिलाफ उतनी मुश्किल ना हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कड़ी परीक्षा हो सकती है। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे जगह बनाने के लिए कम से कम चार जीत और दो ड्रॉ की जरूरत है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया बिना किसी की मदद के फाइनल में जगह बना लेगी। हालांकि, इस दौरान अगर स्लो ओवर रेट के कारण भारत अपने अंक गंवाता है तो समीकरण चेंज हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications