Lanka T10 League match-fixing scandal: क्रिकेट मैदान में मैच फिक्सिंग कांड एक के बाद एक उजागर हो रहे हैं। जिसमें खिलाड़ियों और सटोरियों के साथ अब टीम के मालिकों के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच श्रीलंका के कैंडी में खेले जा रहे एक टी10 लीग में एक टीम का मालिक मैच फिक्सिंग कांड में लिप्त पाया गया है। जिसके बाद इस टीम ओनर को श्रीलंका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीलंका में इन दिनों कैंडी में लंका टी10 लीग खेला जा रहा है। इस लीग में गॉल मार्वल्स टीम के मालिक प्रेम ठक्कर को मैच फिक्सिंग कांड में नाम आने के बाद श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेम ठक्कर गॉल मार्वल्स टीम के मालिक हैं और उन्हें इस टी10 टूर्नामेंट में कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में सेन्ट्रल डिस्ट्रिक में खेले जा रहे मैच के बाद पुलिस ने अपनी गिरफ्त में किया।
टीम मालिक भारतीय मूल के प्रेम ठक्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेम ठक्कर की गिरफ्तारी गुरुवार 12 दिसंबर को हुई और इसके बाद उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने इस टीम मालिक को 16 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जिसके बाद अब ये मामला कहां तक जाता है वो पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।
श्रीलंकाई पुलिस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि, भारतीय मूल के ठाकुर को श्रीलंका स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट ने 2019 के खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां लंका टी10 टूर्नामेंट चल रहा है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच फिक्सिंग कांड को लेकर अभी तक कोई बात नहीं की है। वहीं टी10 सुपर लीग के डायरेक्टर सामंथा डोडनवेला ने इस कांड के बाद साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अपने निश्चित शेड्यूल के तहत ही खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट में होने वाली लीग में ये दूसरा मौका है, जब एक फ्रेंचाइजी का मालिक ही मैच फिक्सिंग की गिरफ्त में आया हो। इससे पहले लंका प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर्स के को-ओनर तमीम रहमान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।