Temba Bavuma Record As a Captain In Test cricket : वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक बेहतरीन कप्तान हुए हैं। मौजूदा दौर की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का कप्तानी में जलवा रहा है। तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का भी कोई जवाब नहीं रहा है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के हालिया मैचों के परिणाम छोड़ दें तो उन्होंने भी जबरदस्त कप्तानी की है। तो वहीं पैट कमिंस को हर कोई जान रहा है कि वो बतौर कप्तान टेस्ट में अपनी टीम को किस ऊंचाईयों तक ले गए हैं।
टेम्बा बावुमा हैं टेस्ट क्रिकेट के असली डॉन
पैट कमिंस हो या बेन स्टोक्स या फिर रोहित शर्मा लेकिन इस मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का प्रभाव अलग ही रहा है। प्रोटियाज कप्तान ने अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचा दिया है। उनकी कमान में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन में अलग ही लेवल रहा है, जहां उन्होंने खास प्रभाव छोड़ा है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी के आगे तो पैट कमिंस, बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा हर किसी के आंकड़ें फेल हैं।
बतौर कप्तान 9 में से जीते हैं 8 टेस्ट, 1 मैच रहा ड्रॉ
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की टेस्ट की कप्तानी की बात करें तो वो काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने अपनी कमान में अपनी टीमं को लगातार जीत दिलायी है। बावुमा को साल 2023 में फरवरी में टेस्ट कप्तानी मिली। इसके बाद से वो अब तक करीब 2 साल में 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 8 टेस्ट मैच में जीत मिली है, तो वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है। यानी बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज टीम को अब तक कोई मैच में हार नहीं मिली है।
टेस्ट क्रिकेट में बावुमा एक तरह से डॉन साबित हो रहे हैं, जिनके आगे हर एक टीम फिकी नजर आ रही है। इस दौरान उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी। जहां सिर्फ 1 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्रॉ रहा है। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि बावुमा के आगे हर कोई कप्तान पीछे है। जहां पैट कमिंस की बात करें तो बेन स्टोक्स की, ये प्रोटियाज टीम का छोटा डॉन कमाल करता जा रहा है।