साउथ अफ्रीका की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम मैनेजमेंट दूसरी दिशा में जाना चाहती है तो वो कप्तानी छोड़ देंगे। बवुमा के मुताबिक उन्होंने कभी भी अपने बारे में नहीं सोचा और हमेशा टीम को ऊपर रखा। बवुमा के मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान भी कप्तानी को लेकर बातचीत हुई थी।
दरअसल साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला हारकर टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद टेम्बा बवुमा के कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले बवुमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे कप्तानी को लेकर सवाल पूछे गए।
टीम को अगर अलग दिशा में जाना है तो मैं कप्तानी छोड़ दूंगा - टेम्बा बवुमा
उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा 'टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया था। ये निश्चित तौर पर काफी इमोशनल टाइम था। वर्ल्ड कप में मिली हार के तुरंत बाद इस तरह के सवाल पूछना सही नहीं था। जो लोग इससे सम्बंधित हैं उनसे कप्तानी को लेकर बातचीत हुई थी और मैं अभी भी कप्तानी कर रहा हूं। मैंने कहा कि अगर वो लोग मुझे चाहते हैं कि मैं टीम को लीड करूं तो फिर मैं उपलब्ध हूं। मैंने कभी अपने बारे में नहीं सोचा। ये सब टीम के ऊपर डिपेंड है।'
बवुमा ने आगे कहा 'अगर टीम अलग दिशा में जाना चाहती है और एक अलग लीडर चाहती है तो फिर मैं कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हूं। ये कोच के ऊपर डिपेंड करता है। हमें नया कोचिंग स्टाफ मिला है और उनका कुछ ना कुछ विजन जरूर होगा। इस वक्त कोच ने मुझसे अभी तक कुछ नहीं कहा है।'