SA20 के लिए ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर टेम्बा बवुमा ने जाहिर की निराशा, कही अहम बात 

South Africa v England - 1st T20 International
टेंबा बावुमा ने अपना ध्‍यान भारत दौरे और टी20 वर्ल्‍ड कप पर लगा रखा है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket team) के सीमित ओवर कप्‍तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) ने साउथ अफ्रीका टी20 (SA T20) लीग नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं चुने जाने पर अपनी निराशा जाहिर की है। बवुमा की बेस प्राइस 850,000 रैंड थी। मगर वह अनसोल्‍ड रहे। पहली बार अनसोल्‍ड रहने के बाद नीलामी में जल्‍दी-जल्‍दी खिलाड़‍ियों के नाम आने के बावजूद भी बवुमा को कोई खरीदार नहीं मिला।

बवुमा ने भारत में सफेद गेंद दौरे के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं झूठा कहलाऊंगा अगर ये कहूं कि निराशा नहीं हुई। मुझे उम्‍मीद थी कि टूर्नामेंट में भूमिका अदा करूंगा। मेरी तरफ से निराशा जरूर है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका असर राष्‍ट्रीय टीम के खेल पर पड़ने दूंगा।'

टेंबा बवुमा ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर टीम की कप्‍तानी संभाली और अब तक 13 वनडे व 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, वो जून में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के बाद से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं क्‍योंकि उन्‍हें कोहनी में चोट लगी थी।

वैसे, यह दुर्लभ ही है कि राष्‍ट्रीय टीम के सीमित ओवर कप्‍तान को देश की टी20 लीग में नहीं चुना गया है। बवुमा ने संकेत दिया कि उनके पास इस मामले में बहुत कुछ कहने को है, लेकिन इस समय उनका ध्‍यान भारत दौरे और ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप पर लगा है।

टेंबा बवुमा ने कहा, 'मैंने खुद को समझाया है कि इस मामले में ज्‍यादा गहराई से नहीं सोचना है। यह सही समय नहीं कि इस मामले पर ज्‍यादा कुछ कहूं। हमारा ध्यान इस समय भारत और टी20 वर्ल्‍ड कप पर है। हम वही कर रहे हैं जो वहां करने की जरूरत है।'

बवुमा ने कहा कि राष्‍ट्रीय टीम के खिलाड़‍ियों का उन्‍हें समर्थन हासिल है। उन्‍होंने कहा, 'टीम में जो खिलाड़ी हैं, हमारी दोस्‍ती, हमारा रिश्‍ता टीम के साथी होने से ज्‍यादा हैं। हम मैदान के बाहर दोस्‍त हैं। टीम के खिलाड़‍ियों की उपस्थिति मेरे लिए पर्याप्‍त है। मुझे किसी से संवेदना या इस तरह के शब्‍दों की जरूरत नहीं है। मेरे लिए सबसे बड़ी बात टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना है। मुझ पर टीम की कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी है। मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ देना चाहता हूं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar