साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बवुमा ने बल्लेबाजों को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा पार्टनरशिप नहीं हो पाई और इसी वजह से टीम टार्गेट से पीछे रह गई।
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 48 रनों से हरा दिया। बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की धुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई।
खिलाड़ियों को इस मुकाबले में मिली हार से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए - टेम्बा बवुमा
टेंबा बवुमा ने 118 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 144 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि उनके इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
हमें कुछ और पार्टनरशिप की जरूरत थी लेकिन हम उस तरह से साझेदारी नहीं कर पाए। 300 रन एक अच्छा टार्गेट होता। खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वो इस हार से सीख लें। वे इससे अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। डोमेस्टिक लेवल पर तो ये चीजें सीखेंगे नहीं। ये उनके लिए एक बहुत ही जबरदस्त अनुभव है। मैंने लुंगी एंगिडी से कहा कि अगर हमने दो ओवर में 15 बना लिए तो फिर हम उनको पैनिक में डाल सकते हैं लेकिन उसके बाद मैं आउट हो गया।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीत लिया है।