CWC 2023: नीदरलैंड्स के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद टेंबा बावुमा की बड़ी प्रतिक्रिया, इन्‍हें ठहराया दक्षिण अफ्रीका की हार का दोषी

India Cricket WCup
टेंबा बावुमा ने अपनी टीम की फील्डिंग स्तर पर उठाये सवाल

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में मंगलवार को इस संस्करण में दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) ने टूर्नामेंट के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 38 रन से मात दी। हाल ही में अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) ने गत चैंपियन इंग्‍लैंड (England Cricket Team) को 69 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया था।

धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके बारिश के कारण निर्धारित किए गए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

टेंबा बावुमा के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले अपने दोनों मैच अच्‍छे अंतर से जीते थे, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वो जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। प्रोटियाज टीम की हार के लिए बावुमा ने फील्डिंग को दोषी ठहराया।

मैच के बाद, बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ने नीदरलैंड्स को ज्‍यादा स्‍कोर बनाने की अनुमति दी और फिर बल्‍लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, '112/6 के स्‍कोर के बाद 200 से ऊपर जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। हमने वहां मौका गंवाया लेकिन उम्‍मीद थी कि लक्ष्‍य का पीछा कर लेंगे। मगर वो हमारी बल्‍लेबाजी में कमी खोजने में कामयाब रहे। हमने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।'

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान ने कहा, 'हमें अतिरिक्‍त रनों पर नियंत्रण रखना चाहिए था। हमारी फील्डिंग स्‍तर की नहीं थी। हमने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जैसी फील्डिंग की थी, वैसी यहां नहीं की। हमें लड़कों से कुछ बातचीत करनी होगी। आपको इन भावनाओं को बहने देना होगा क्‍योंकि यह दुख देगी।'

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने साथ ही कहा, 'बहरहाल, टूर्नामेंट में हमारा अभियान किसी भी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है। नीदरलैंड्स ने बहुत अच्‍छा खेल दिखाया। उन्‍होंने पूरे समय हम पर दबाव बनाए रखा। नीदरलैंड्स को शुभकामनाएं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now