वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जिताऊ शतक के बाद टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, जताई और टेस्ट खेलने की इच्छा 

South Africa v West Indies - 2nd Test Match
South Africa v West Indies - 2nd Test Match

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को घरेलू टेस्ट सीरीज (SA vs WI) में क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। हालाँकि, टीम अब इसके बाद लम्बे समय तक टेस्ट मुकाबले नहीं खेलेगी, जिसको लेकर कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम अधिक मात्रा में टेस्ट खेलना चाहती है और उम्मीद है कि उच्च पदों पर बैठे लोग इसके बारे में कुछ करें।

जोहानसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 284 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रन बनाये थे, जवाब में वेस्टइंडीज 251 रन बनाकर सिमट गई थी और प्रोटियाज टीम को 69 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा के 172 रनों की बदौलत 321 रन बनाये और जीत के लिए 391 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में वेस्टइंडीज 106 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया। मैच में 200 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को प्लेयर ऑफ़ चुना गया।

मुकाबले के बाद बावुमा ने अपनी पारी को लेकर संतुष्टि जताई और उन्होंने कहा,

यह देखकर अच्छा लगा कि लोग शनिवार को हमें ट्रॉफी लेते हुए देखने के लिए आए। बहुत संतुष्ट हूँ। मैं जब आया तब पारी बनानी की जरूरत थी, मुझे खुशी है कि मैं इसे तब्दील करने में सफल रहा। उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा अधिक बार कर सकूं, उन परिस्थितियों को बड़े रन में बदल सकूं।

हम और ज्यादा टेस्ट खेलना चाहते हैं - टेम्बा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी टेस्ट टीम को फिर से सफेद जर्सी में खेलते हुए देखने के लिए दिसंबर तक इंतजार करना होगा। बावुमा ने कहा कि यह एक बड़ी बातचीत थी और उन्होंने अपना हिस्सा स्पष्ट कर दिया था।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान को लगता है कि उन्होंने एक ऐसी टीम बनाई है जो प्रशंसकों को गर्व करने के लिए कुछ देती है और वे अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

यह एक बड़ी बातचीत है, मुझे लगता है कि मैंने अपना हिस्सा कहा है। हमने एक ऐसी टीम बनाई है जो प्रशंसकों को गर्व करने के लिए कुछ देती है, लेकिन दुर्भाग्य से हम दिसंबर में ही टेस्ट टीम में खेलेंगे। हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications