टेस्ट क्रिकेट को अल्टीमेट फॉर्मेट बताते हुए वीरेंदर सहवाग ने दिया बड़ा बयान 

वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट फॉर्मेट में काफी सफलता हासिल की थी
वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट फॉर्मेट में काफी सफलता हासिल की थी

भारत के दिग्गज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) को टेस्ट फॉर्मेट के सफलतम ओपनर्स में शुमार किया जाता है। इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी के अंदाज से लाल गेंद की क्रिकेट में भी काफी सफलता हासिल की। सहवाग ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेले हैं लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान टेस्ट क्रिकेट ने दिलाई। इस फॉर्मेट में उनके नाम 104 मुकाबले दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 49.34 की औसत से 8586 रन बनाये। वीरू के बल्ले से 23 शतक और 32 अर्धशतक भी निकले हैं तथा उनके नाम दो तिहरे शतक भी दर्ज हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट बनाम टी20 को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का अल्टीमेट फॉर्मेट बताया है।

स्पोर्ट्स18 पर होम ऑफ हीरोज के एक एपिसोड में सहवाग ने कहा,

मेरी विनम्र राय में, टेस्ट क्रिकेट अल्टीमेट क्रिकेट है।

सहवाग ने ऋषभ पंत का उदाहरण देकर कही बड़ी बात

पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा कि अगर ऋषभ पंत केवल सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलते हैं तो उन्हें कोई भी ज्यादा लम्बे समय तक याद नहीं रखेगा।

सहवाग ने कहा,

अगर वह 100 से अधिक टेस्ट खेलते हैं, तो उनका नाम इतिहास की किताबों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। यह उपलब्धि सिर्फ 11 भारतीय क्रिकेटरों ने हासिल की है और उन 11 नामों को हर कोई याद कर सकता है।

सहवाग ने यह भी कहा कि आईपीएल में खेलने वाले 99 प्रतिशत खिलाड़ी टेस्ट खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

विराट कोहली टेस्ट खेलने पर इतना जोर क्यों देते हैं ? वह जानते हैं कि अगर वह 100-150 या 200 टेस्ट भी खेलते हैं, तो वह रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएंगे।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को विदेशों में एक मजबूत टीम बनाने का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को ही जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। वहीँ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को उनके घर में कड़ी टक्कर दी।

Quick Links